नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) से सम्मानित आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के शीर्ष अदालत में पहुंचीं, जहां वह रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims) के नरसंहार के आरोपों पर खुद म्यांमार की पैरवी करेंगी. बर्मा (Burma) का परंपरागत परिधान पहने हुए नागरिक नेता ने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की. वह कार से बाहर निकलीं ओर द हेग (The Hague) में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) के परिसर में चली गईं.
रोहिंग्या मामला: नरसंहार पर सुनवाई के लिए सू ची पहुंचीं अंतरराष्ट्रीय न्यायालय